पटना/नयी दिल्ली : बिहार की राजधानी पटना और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों में सब्जियों की कमतों ने आम लोगों का बजट बिगाड़ दिया है। पटना में टमाटर जहां 90 रुपये प्रति किलो और बैगन आदि 50 के पार हैं, वहीं दिल्ली में तो टमाटर ने प्रति किलो 100 पार कर लिया है। सर्दियों का मौसम शुरू होने के बाद भी सस्ती सब्जी लोगों से बहुत दूर होने के साथ किचन का बजट भी तहस—नहस कर रही है। पहले खाने वाला तेल और दाल, फिर पेट्रोल-डीजल। अब सब्जियों की महंगाई ने आम लोगों की नाक में दम कर दिया।
सेब और सब्जियों के भाव बराबर
पटना में इस समय लोग सर्दियों वाली सस्ती सब्जी की उम्मीद कर रहे थे। पर्व त्योहार भी समाप्त हो चुके हैं। लेकिन मंडी में आज मंगलवार को टमाटर प्रति किलो 90 रुपए से ऊपर है। इसी प्रकार आंवला 80/किलो, भंटा बैंगन 55/किलो के भाव बिक रहा है। अन्य सब्जियां भी सामान्य मूल्य से महंगी बिक रही हैं। यानी सब्जियां इस समय सेब का मुकाबला कर रही हैं और दोनों का भाव करीब—करीब बराबर है।
दिल्ली में पारा गिरा, पर कीमतें हाई
इधर नयी दिल्ली, जहां पारा 11-12 तक गिर चुका है, वहां भी सर्दियों में सस्ता बिकने वाले मटर और टमाटर की कीमत चरम पर है। वहां इस मौसम में 20/25 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 100/किलो से भी आगे निकल चुका है। वहीं मटर कई जगह पर 100, 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। दिल्ली ही नहीं, देश के अन्य प्रमुख शहरों—लखनऊ, रांची, मुंबई आदि में भी सब्जियों की कीमतों में आग लगी हुई हैै।