Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

वाराणसी में विस्फोट से गिरी मकान की छत, एक की मौत

वाराणसी : वाराणसी के लहरतारा स्थित फ्लाईओवर के नीचे आज बुधवार को एक धमाका हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई लोग चोटिल हो गए। धमाका एक दो मंजिला मकान के ऊपरी छोर पर हुआ। तेज धमाके के बाद पूरी छत भरभरा कर बैठ गई। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

अफरातफरी के बीच पुलिस ने संभाला मोर्चा

विस्फोट को लेकर वहां असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अगल बगल के लोग कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। एकाएक छत ढहने से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। बताया जाता है कि फ्लाईओवर के नीचे रिंकू नामक युवक का मकान है। वह घर में ही प्लास्टिक के डिब्बे और बर्तन बेचने का काम करता था। लोगों का कहना है कि मलबे में रिंकू के अलावा उसकी एक साल की बेटी विधि, भांजी और पत्नी दबी थीं। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कबीरचौरा अस्पताल भिजवाया। घायलों में से एक की मौत हो गई है। एनडीआरएफ की टीम गैस कटर व अन्य संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद है।

बुलाई गई फॉरेंसिक टीम

धमाका इतना जबरदस्त था पूरा इलाका थर्रा उठा। इस घटना में पड़ोस में रहने वाले 55 वर्षीय मेवा व निर्मलादेवी (35 वर्ष) भी घायल हो गए हैं। विस्फोट के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने बताया कि विस्फोट के पीछे का कारण पता किया जा रहा है। कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

(आलोक कुमार शुक्ल)