वाराणसी के मॉल में फायरिंग, दो की मौत

0

वाराणसी : वाराणसी के छावनी क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में कपड़ों के शोरूम में बुधवार को दोपहर के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। गोलीबारी में शोरूम के अंदर मौजूद दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। कुल 15 राउंड फायरिंग हुई। वहीं मौके से 13 खोखे बरामद हुए। दोनों घायलों को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम सेवापुरी के गोराई निवासी विशाल सिंह और गायघाट निवासी चंदन शर्मा बताया गया है। दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है।

मारे गए लोगों के नाम गोपी और सुनील बताए जाते हैं। बताया जाता है कि कपड़े खरीदने के दौरान डिस्काउंट को लेकर विवाद हुआ था और मामला हाथापाई के बाद फायरिंग तक जा पहुंचा। सूचना पाकर एसएसपी आनंद कुलकर्णी और क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह जेएचवी मॉल पहुंचे। एहतियातन जेएचवी मॉल को खाली करा लिया गया। पुलिस बल ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ सुरक्षा कारणों से अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज सुनकर मॉल में भगदड़ मच गई थी। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक एक युवक ने मॉल में विवाद के दौरान लोगों पर गोलियां चला दीं और फरार हो गया। पुलिस के प्रारंभिक जांच में विद्यापीठ के एक युवक की इस वारदात में संदिग्ध भूमिका सामने आई है।
आलोक शुक्ल

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here