Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

महीने में तीसरी बार मवेशी से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, ईंजन टूटा

नयी दिल्ली : देश की बहुचर्चित वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज शनिवार की सुबह फिर दुर्घटना का शिकार हो गई। इसबार महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल डिवीजन में यह ट्रेन एक सांड से टकरा गई। हादसे में जहां सांड की मौत हो गई वहीं टक्कर से हाई स्पीड ट्रेन की ईेंजन का अगला हिस्सा टूट गया। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन शनिवार को मुंबई-मध्य से गुजरात के गांधीनगर जा रही थी। यह पिछले एक माह में इस प्रीमियम ट्रेन के साथ होने वाली ऐसी ​तीसरी दुर्घटना है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं और ईंजन की आज शाम तक मरम्मत हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह करीब 8 बजे हुई। ट्रेन को कोई खास नुकसान नहीं हुआ सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर के हिस्से के टूटने के अलावा। इससे पहले अक्टूबर की शुरुआत में वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ऐसी ही दो दुर्घटनाएं हुई थीं। दोनों दुर्घटनाओं में ट्रेन मवेशियों से टकरा गई थी। बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक पर बैरिकेड्स नहीं होने के कारण मवेशी रेल पटरी पर घुस आते हैं।