Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending गया झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

वंदे भारत ब्राइट, फेयर भी टाइट…जानें पटना से सभी स्टेशनों का किराया

पटना: बिहार की राजधानी पटना से अब झारखंड की राजधानी रांची जाना काफी आसान हो जाएगा। कल 27 जून से पटना-रांची के बीच नई वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है जो महज 6 घंटे में यह दूरी तय करेगी। लेकिन जहां इस नई ट्रेन से बिहार-रांची के लोगों को कई सहूलियते मिलने वाली हैं, वहीं इसका किराया भी काफी टाइट है।

पटना से गया तक इतना होगा टिकट चार्ज

भारतीय रेलवे के अनुसार पटना से हटिया के बीच इस ट्रेन के 6 स्टॉपेज तय किये गए हैं। पटना-रांची वंदे भारत का जो फेयर चार्ट जारी किया है उसमें पटना से गया तक का किराया 995 से 430 तक का तय किया गया है। रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन का किराया किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार तथा दोनों श्रेणियों में भोजन के साथ और बगैर भोजन के तय किया गया है। यानी पटना से गया एक्जीक्यूटिव विथ फूड 995 और बिना भोजन 825 रुपए लगेगा। वहीं चेयर कार में भोजन के साथ 565 और बिना भोजन 430 रुपये लगेंगे।

पटना से कोडरमा और हजारीबाग का किराया

वहीं पटना से कोडरमा तक का किराया भोजन के साथ 1250 रुपए और बगैर भोजन 1080 रुप, पटना से हजारीबाग तक भोजन के साथ 1525 और बिना भोजन 1355 रुपए लगेगा। पटना से हजारीबाग तक चेयर कार में भोजन के साथ 825 बगैर भोजन 685 रुपए किराया आपको देना होगा।

बरकाकाना और हटिया के लिए ये है फेयर

वहीं पटना से बरकाकाना का किराया एक्जिक्यूटिव क्लास में भोजन के साथ 1710 और बिना भोजन 1540 रुपए लगेगा। भोजन के साथ पटना से बरकाकाना का किराया चेयर कार में 915 और भोजन के बिना 775 रुपए देय होगा। पटना से रांची तक एक्जिक्यूटिव क्लास में भोजन के साथ 1930 और बगैर भोजन 1760 रुपए किराया लगेगा। वहीं चेयर कार में किराया भोजन के साथ 1025 और बिना भोजन 890 रुपए देना होगा।