वाल्मीकिनगर के जंगलों में एसटीएफ ने 4 नक्सली किये ढेर, 3 SLR बरामद
बेतिया/बगहा : पश्चिमी चंपांरण के के बेतिया में एसटीएफ और एसएसबी की एक संयुक्त टीम ने आज शुक्रवार को तड़के एक भीषण मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर की जगह से नक्सलियों के चार शव मिले हैं। इसके साथ ही मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 3 एसएलआर, एक पुलिस की राइफल और एक एके—47 राइफल बरामद की है।
बगहा के वाल्मीकिनगर फारेस्ट रिजर्व एरिया के हरनाटाड़ जंगल में हरनाटाड़ वनक्षेत्र के चौथापानी के समीप शुक्रवार तड़के यह मुठभेड़ हुई। घटनास्थल लौकरिया थाना क्षेत्र में आता है। मुठभेड़ के बाद वरीय पुलिस अधिकारी बीच जंगल में घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
मारे गए नक्सलियों के पास से 3 एसएलआर, 3 नॉट 3 की राइफल और एके सीरीज का हथियार बरामद किया गया है। अभी तक जो प्रारंभिक जानकारी मिल रही है उसके अनुसार नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर भाग रहे थे। इस दौरान एसएसबी और एसटीएफ की टीम के साथ इन नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 15 मिनट से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग हुई।
राजन दत्त द्विवेदी