वैशाली : महुआ-हाजीपुर रोड पर महुआ थाना अन्तर्गत विरना लखनसेन चौक स्थित मां दुर्गा वस्त्रालय नामक कपड़े की एक दुकान में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में सो रहे दो मजदूरों की झुलस जाने से मौत हो गई। दुकान में लगी आग एवं दो मजदूरों की झुलस जाने से हुई मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
बिरना लखनसेन चौक पर बिरना गांव निवासी प्रमोद शाह की ‘मां दुर्गा वस्त्रालय’ नामक कपड़े की दुकान है। दुकान में कार्य करने वाले दो मजदूर कन्हौली बाजार के योगी शाह का पुत्र भरत साह (50 वर्ष) एवं भुईया स्थान बरांती के हुरदंगी पासवान का पुत्र मंजीत पासवान (30 वर्ष) दुकान के अंदर सोए हुए थे।
इसी बीच सोमवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान के अंदर सो रहे दोनों मजदूरों की झुलस जाने से मौत हो गई। दुकान से निकल रहे धुएं को बाहर निकलते देख आसपास के लोगों को पता चला।
ठंड और कुहासा होने के कारण काफी देर के बाद लोगों को इसकी जानकारी मिली। घटना की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड एवं महुआ पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक दोनों मजदूरों की दुकान के अंदर झुलस जाने से मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि आग लगने से दोनों मजदूरों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
दिलीप कुमार सिंह