वैशाली में परिवार को बंधक बना 25 लाख के आभूषण व 50 हज़ार नगद की डकैती

0
  • परिवार को बंधक बना दिया वारदात को अंजाम

वैशाली : वैशाली थाना क्षेत्र के लालगंज-जतकौली मुख्य मार्ग पर गोपालपुर चौक से दक्षिण पौनी हसनपुर गांव में हाई स्कूल के निकट सोमवार की देर रात हथियार के बल पर हनुमान मंदिर के पुजारी लालदेव तिवारी और उनके स्वजनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर भीषण डकैती की। डकैत करीब 25 लाख रुपए के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद ले गए।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। इस घटना के संबंध में लालदेव तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी ने बताया कि उनके चाचा लालदेव तिवारी दरवाजे पर सोए हुए थे तभी रात करीब डेढ़ बजे सात-आठ की संख्या में डकैत आ धमके और उनके चाचा को हाथ से मार कर डरा-धमका कर अपने कब्जे में ले लिया।

swatva

चार अपराधी दरवाजे पर लोगों के निगरानी में थे जबकि चार अपराधी घर का मुख्य दरवाजा तोड़  कर अंदर घुस गए। दो अपराधियों के पास पिस्तौल थी। बाकी सभी रॉड और धारदार हथियार लिए हुए थे। सूर्यदेव तिवारी के दो पुत्र मनीष तिवारी व उसकी पत्नी ममता तिवारी,सतीश तिवारी और उसकी पत्नी पूनम तिवारी, अभिषेक तिवारी की पत्नी माला तिवारी के कमरे को तोड़कर सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। डकैतों में सतीश तिवारी को बिछावन में लपेट दिया और हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी दी।

सभी को हथियार के बल पर बंधक बनाने के बाद गोदरेज की चाबी मांग कर उसमें रखे जेवरात को लूट लिया। डकैतों ने महिलाओ के शरीर पर से सारे गहने उतरवा लिए । अभिषेक तिवारी की पत्नी माला तिवारी और बच्चे को डराकर उसका सभी जेवर लूट लिया। सभी के मोबाइल भी छीन लिये।
सूर्यदेव तिवारी कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में काम करते थे और सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनका बेटा कोलकाता में ही बंधन बैंक में कार्यरत है जबकि लालदेव तिवारी गोपालपुर चौक पर बजरंगबली के मंदिर के पुजारी हैं। डाका डालने के बाद डकैतों ने जाते समय पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर सभी के मोबाइल छीन लिए।

आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम दे निकल गए डकैत

डकैत आधे घंटे में ही वारदात को अंजाम देकर निकल गए। डकैतों के जाने के बाद घर के सदस्यों द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोग जूट गए और कमरा खोलकर सभी को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही आधे घंटे के अंदारकारीब ढाई बजे वैशाली थानाध्यक्ष आलोक कुमार, अवर निरीक्षक रामकृष्ण परमहंस, दूधेश्वर शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गए और जांच में जुट गए। मंगलवार की सुबह हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल, लालगंज के थानाध्यक्ष सुनील कुमार, बेलसर ओपी इंचार्ज संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। वैशाली के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एसडीपीओ के निर्देश पर डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठित कर छापेमारी की जा रही है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here