पटना/वैशाली : बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा। ताज़ा घटना वैशाली ज़िले की है जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना से उत्तेजित भीड़ ने थाने पर हमला बोल दिया और पुलिस पर जमकर पथराव किया।
घटना चांदपुरा की बतायी जा रही है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को मौके से खदेड़़ दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या का पता चलने के बाद परिजनों को बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था। इससे लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे।
उधर मौके पर पहुंचे महानार के डीएसपी रजनीश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चांदपुरा थाना में तैनात एएसआई रंग लाल तिवारी पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा किये जाने की बात कही है।
हंगामे को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है। मृतक की पहचान रसूलपुर हविव निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि अवैध कारोबारियों का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई है। ऐसे में परिजनों ने हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इलाके में घटना को लेकर तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।