पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली में बुद्ध सम्यक संग्रहालय का शिलान्यास किया। यहां भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थिकलश को प्रदर्शित करने के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण राज्य सरकार कराएगी। शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वैशाली में पत्थर का बौद्ध स्तूप बनेगा और जल्द ही अभिषेक पुष्करणी का विकास किया जाएगा। साथ ही जिले को फोरलेन सड़क से जोड़ा जाएगा। इससे यहां पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और वाणिज्य—व्यापार के रास्ते भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि वैशाली शांति की धरती है और इसी धरती से नारी शक्ति का उदय हुआ है। इस कार्यक्रम में डीएम, एसपी, डीडीसी सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
मालूम हो कि वैशाली में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि कलश को प्रदर्शित करने के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का निर्माण पूर्ण रूप से पत्थरों के जरिए होगा।
सुजीत सुमन



