कटिहार : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश के आलोक में कटिहार जिला अंतर्गत एक दारोगा तथा तीन दलालों को वसूली के आरोप में आज सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी को जानकारी मिली थी कि कटिहार के पोठिया ओपी अंतर्गत एक पेट्रोल पंप के पास वाहनों से जांच के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने इस मामले की गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप को सत्य पाये जाने पर उन्होंने उक्त दारोगा और दलालों को गिरफ्तार करने का आदेश एसपी को दिया। आज एसएच—77 पर वसूली करते चारों लोगों को गिरफ्तार कर कुरसेला थाना हाजत में बंद कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की अहले सुबह दारोगा संजीव पासवान और तीन दलालों द्वारा ट्रकों से जबरन वसूली करने की सूचना मिली। डीजीपी के आदेश पर एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर भेजा और एसआई तथा तीन दलालों को वसूली करते रंगेहाथों पकड़ा। बाद में गिरफ्तार एसआई के आवास पर भी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की।