Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

टीकाकरण ही कोरोना के खिलाफ कारगर शस्त्र है

पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को ही कारगर शस्त्र बताया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के खिलाफ संग्राम में वैक्सीनेशन बहुत कारगर साबित हो रहा है। इसलिए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण जरूर करवाएं।

मालूम हो कि 28 अप्रैल से 18 साल से ऊपर उम्र के लोगों के टीकाकरण के लिए भी रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और 01 मई से टीकाकरण भी शुरू हो जाएगा। बिहार में कोरोना का टीका नि: शुल्क लगाया जा रहा है।

यादव ने कहा कि सतर्कता ही कोरोना से बचाव है। इसलिए मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही, कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करें।

याद रखें, इस विपदा में आप अकेले नहीं हैं । केंद्र और राज्य सरकार हर समय आपके साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। आप भी सतर्क रह कर सरकार का सहयोग करें।