उत्तराखंड : कांग्रेस आलाकमान पर फूट पड़े हरिश रावत, चुनावी मैदान से हटने का दिया संकेत
नयी दिल्ली : विधानसभा चुनावों की घोषणा से ठीक पहले अब उत्तराखंड कांग्रेस में आलाकमान की कार्यशैली पर नाराजगी फूट पड़ी है। पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरिश रावत ने ट्वीट कर कांग्रेस संगठन पर बड़ा सवाल खड़ा किया। उन्होंने यहां तक लिख दिया कि ‘बहुत हो चुका। बहुत तैर लिये। अब विश्राम करने का समय आ गया।’ उन्होंने यह भी लिखा कि जिस चुनावी समुद्र में मुझे आने वाले दिन में तैरना है, वहां सत्ता ने कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जो सहयोग तो दूर अवरोधक बने हुए हैं। ऐसे में विश्राम करना ही ठीक है।
#चुनाव_रूपी_समुद्र
है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है,
1/2 pic.twitter.com/wc4LKVi1oc— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 22, 2021
कांग्रेस चुनाव प्रचार कमेटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने यह भी लिखा कि कांग्रेस संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग के बजाये या तो मुंह फेरकर खड़ा हो जा रहा या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। सत्ता के कई मगरमच्छ यहां हैं जिनके आदेश पर मुझे चुनावी समुद्र में तैरना है। उनके नुमाइंदे मेरे हाथ—पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि बस अब बहुत हो गया। बहुत तैर लिये। अब विश्राम का समय आ गया।
इसके बाद उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा कि बहुत ऊहापोह में हूं। शायद आने वाला नया साल को नया रास्ता दिखा दे। साफ है कि हरिश रावत की यह टिप्पणी स्पष्ट संकेत देती है कि वे उब चुके हैं और संभवत: उन्होंने कांग्रेस से बाहर निकलने का मन बना लिया है। इधर पार्टी सूत्रों के अनुसार हरिश रावत की कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी आने वाले चुनाव में बहुत भारी पड़ सकती है। ऐसे में डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू की गई है।