Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

उत्तराखंड CM ने दिया इस्तीफा, ये बन सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्य्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कुछ देर पहले मुख्यमंत्री राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मोर्या से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।

अपना इस्तीफा सौंपने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। चार वर्षों से पार्टी ने मुझे सीएम के रूप में सेवा का मौका दिया। मैं कभी सोच नहीं सकता था कि मैं कभी सीएम बन सकता हूं लेकिन बीजेपी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया। पार्टी ने अब निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए। सीएम के रूप में मुझे चार वर्ष में 9 दिन कम रह गए हैं।

जानकारी हो कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का कुछ मंत्रियों द्वारा लागातार विरोध किया जा रहा था। उनके द्वारा कहा जा रहा था कि अगर मुख्यमंत्री चेहरा नहीं बदला गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठानी पड़ सकती है। जिसके बाद केंद्रीय नेतृत्व ने मंथन कर सोमवार को त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली बुलाया था।

वहीं इनके इस्तीफे के बाद राजनीतिक जानकारों की माने तो उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर धन सिंह रावत के नामों की चर्चा तेज हो गई है।

बहरहाल , देखना यह है कि उत्तराखंड में भाजपा अपना मुख्यमंत्री किसे नियुक्त करती है क्योंकि आगामी कुछ महीनों के बाद यहां विधानसभा चुनाव भी होने हैं।