बिहार के लिए काम की खबर, महज 50 रुपये में 5 LED बल्ब, वह भी 3 साल की गारंटी के साथ

0

नयी दिल्ली : यह खबर बिहार के लोगों के लिए बहुत काम की है। केंद्र सरकार आपको महज 50 रुपये में 5 LED बल्ब बांट रही है। वह भी तीन साल की गारंटी के साथ। आपको बस इतना करना है कि कोई भी पुराना बल्ब लेकर जाएं और 50 रुपये दीजिए तथा 5 LED बल्ब 3 साल की गारंटी के साथ अपने घर ले जाइए। इस स्कीम के तहत सरकार अब तक 52 लाख बल्ब बांट भी चुकी है।

कुल 5 राज्यों में चल रही केंद्र की योजना

जानकारी हो कि केंद्र सरकार की एक योजना है ग्राम उजाला योजना। ये बल्ब उसी योजना के तहत उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अभी मार्च 2022 तक के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में यह योजना चल रही है। बहुत संभव है कि इसकी तारीख आगे भी बढ़ाई जाये। सरकार इसे बिजली की कम खपत के लिए चला रही है और बताया गया कि जहां यह योजना संचालित हुई है, उन सभी इलाकों में कुल 72 करोड़ यूनिट बिजली की खपत घटी है।

swatva

सीईएसएल कंपनी द्वारा LED बल्ब का वितरण

इस योजना में 7 वॉट तथा 12 वॉट के LED बल्ब महज 10 रुपयों में उपलब्ध करवाये जाते हैं। इसमें बल्ब का वितरण सीईएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। आपको यह भी मालूम हो कि खुले बाजार में LED की कीमत 100 रुपये है। यानी इस स्कीम के तहत पांच बल्ब लेने पर आपको 450 रुपये की बचत भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here