Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पेट्रोल डीजल की जगह बैटरी से चलने वाली वाहनों का करें उपयोग

पटना : देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़तोरी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील किया है कि वह बैटरी से चलने वाली वाहनों का उपयोग करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखकर ईंधन से चलने वाली वाहन की जगह बैटरी वाली गाड़ी का उपयोग करें। इससे पर्यावरण सुरक्षित होगा। मुख्यमंत्री बिहार सरकार के पूर्व चीफ सेक्रेटरी के आवास पर आयोजित सरस्वती पूजा समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम होते हैं तो अच्छा लगता है।उन्होंने माना कि इन दिनों पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हुए हैं, और जब इसके दाम कम होते हैं तो इसका असर अन्य चीजों पर पड़ता है। साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार प्रयास कर रही है कि इनकी कीमतों में कमी आए। उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमतें जिस अनुपात में बढ़ी है उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी बढ़ी है ।