नई शिक्षक भर्ती नियमावली के खिलाफ बिहार भर में बवाल, नारेबाजी

0

पटना : रेगुलर शिक्षक बहाली के लिए बिहार में नीतीश सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के खिलाफ आज मंगलवार को राजधानी पटना समेत बिहार भर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। कल सोमवार को बिहार सरकार ने कैबिनेट बैठक में इस नयी शिक्षक बहाली नियमावली पर मुहर लगाई थी। इसके तहत अब बिहार में फिर से आयोग के माध्यम से नियमित शिक्षकों की बहाली का फैसला किया गया जिसमें शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा।

पटना में राजद कार्यालय पर प्रदर्शन

लेकिन आज प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर आक्रोश फूट पड़ा। राजधानी पटना में भारी संख्या में सीटेट और एसटेट पास अभ्यर्थियों ने राजद कार्यालय के पास जमकर प्रदर्शन किया और तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए। शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि नई नियमावली बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ एक धोखा है। सरकार इसके जरिये शिक्षक बहाली को लटकाना चाह रही। नियुक्ति के लिए बार—बार परीक्षा देने का क्या औचित्य है।सरकार में शामिल लोग वादाखिलाफी कर रहे हैं। नई नियमावली को सरकार तुरंत वापस ले।

swatva

चंपारण, मुजफ्फरपुर में अधिसूचना की कॉपी फाड़ी

इधर उत्तर बिहार के कई जिलों से नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली के विरोध में प्रदर्शन की खबर है। चंपारण के नरकटियागंज में मा. शिक्षक संघ के बैनर तले आक्रोशित शिक्षक अभ्यर्थियों ने नयी नियमावली की कॉपी फाड़ी और जोरदार प्रदर्शन किया। ऐसे ही प्रदर्शन की खबर मुजफ्फरपुर से भी है जहां बीआरसी पर नारेबाजी और तेजस्वी यादव का पुतला फूंकने की जानकारी मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here