पुलिस बिल 2021 को लेकर हंगामा , मंगलवार 11 बजे तक के लिए सदन स्थगित
पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 19 दिन है। विधानसभा की दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही पुलिस बिल 2021 को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्ष के कई विधायक नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। इनमें से कई सदस्यों द्वारा बिल की प्रतियां फाड़ कर फेंका जाने लगा। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गलती मत कीजिएगा, मेरे तरफ अंगुली मत दिखाइएगा।
जानकारी हो की विधानसभा में आज गैर सरकारी संकल्प का प्रस्ताव पारित होने वाला था। इसको लेकर जैसे ही सदन भोजनावकाश के बाद शुरू हुआ तो विपक्षी सदस्य अपने जगह से खड़े होकर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 की प्रति लहराने लगे। इतना ही नहीं राजद, कांग्रेस, भाकपा(माले) के सारे विधायक विरोध दर्ज कराने वेल में आ गए। उनके द्वारा बिल की प्रतियां फाड़ कर बेल में फेंका जाने लगा।
इसको लेकर अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा कहा जा रहा था कि जो प्रस्ताव जिस दिन पारित होना है, उसे होने दिया जाए और जिस दिन यह संकल्प विधेयक आएगा, उस दिन संशोधन की बात आप रखेंगे। लेकिन विपक्षी सदस्यों के द्वारा लगातार इस विधेयक के विरोध में नारेबाजी की जा रही जाती रही। जिसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया ।