कुढ़नी में CM नीतीश की सभा में बेरोजगारों का बवाल, मारपीट
पटना : मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज शुक्रवार को प्रचार करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर बवाल हुआ। जब नीतीश कुमार भाषण दे रहे थे तभी सीटेट और बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी नारेबाजी करने लगे। बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री शर्म करो…डूब मरो और सीएम हाय—हाय कहते हुए उनका प्रतिवाद करने लगे। तभी वहां कुछ नीतीश समर्थक भी पहुंचे और वे बेरोजगार युवाओं से मारपीट करने लगे। इसके बाद वहां भगदड़ शुरू हो गई। इस सारे हंगामे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बाद में पुलिस ने मौके पर काफी मशक्कत के बाद हालात काबू किया। सभा स्थल पर लगी कई कुर्सियां भी तोड़ डाली गईं। मालूम हो कि बेरोजगार युवा लगातार राज्य सरकार से नौकरी देने के लिए अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सीटेट और बीटेट पास शिक्षक अभ्यर्थी भी सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार ने बेरोजगारों को 20 लाख नौकरियां देने के वादे के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई थी। लेकिन इसमें देरी होता देख बिहार के युवाओं का धैर्य टूटता जा रहा है।