Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

upendra kushwaha
Featured पटना बिहार अपडेट

उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत बिगड़ी, दिया जा रहा आक्सीजन

पटना : नीतीश सरकार के खिलाफ मिलर स्कूल ग्राउंड में आमरण अनशन कर रहे रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तबीयत आज अचानक बिगड़ गई। उन्हें आक्सीजन पर रखा गया है। बिहार में शिक्षा की गिरती हालत और केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर वे पिछले तीन दिनों से मरते दम तक अनशन पर बैठे थे।

गुरुवार की सुबह उपेन्द्र कुशवाहा की तबियत अचानक बिगड़ गयी। मिलर स्कूल ग्राउंड में अनशन स्थल पर ही उन्हें एंबुलेस में आक्सीजन दिया जा रहा है। दूसरी तरफ बिना अनुमति मिलर ग्राउंड पर अनशन करने के लिए पटना जिला प्रशासन उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मुकदमे की भी तैयारी कर रही है। जिला प्रशासन ने स्थल आवंटित करने वाले शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। पत्र का जवाब मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

मिलर ग्राउंड में कुशवाहा का मरते दम तक अनशन, तेजस्वी नदारद

इधर कुशवाहा द्वारा बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे गरीब—गुरबों के बच्चों का कुछ भी भला नहीं होता। इसके लिए राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा प्लस टू विद्यालय खोलने पर काम कर रही है।

टाइमपास कर नौटंकी कर रहे कुशवाहा, शिक्षा मंत्री का बड़ा हमला

सीएम ने साफ कर दिया कि केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार अपनी ओर से जमीन नहीं देगी। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन चाहे तो अपने स्तर से जमीन खरीद ले, सरकार इसमें उनकी मदद करेगी।