Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

उपेंद्र का सुशील पर पलटवार, पूछा—डीएनए पर पीएम सही या नीतीश गलत?

पटना : केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने आज भाजपा नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर पलटवार किया तथा पूछा कि—‘डीएनए’ वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश? उन्होंने आज ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री मोदी लगे हाथ यह भी कह ही दें कि डीएनए वाले मुद्दे पर नीतीश जी सही थे और प्रधानमंत्री जी गलत!

कुछ दिन पूर्व सुशील मोदी ने नीतीश कुमार के ‘नीच’ वाले बयान का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने कभी किसी नेता के बारे ‘नीच’शब्द का प्रयोग नहीं किया है। सुशील ने कहा—मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था। जान बूझ कर कुछ लोग शहीद बनने की कोशिश कर रहें हैं। परंतु उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। स्पष्ट है कि सुशील मोदी का ईशारा उपेंद्र कुशवाहा की ही ओर था। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आज के ट्वीट के माध्यम से सुशील मोदी की बात का अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने इसी कड़ी में दूसरे ट्वीट में मोदी से पूछा कि यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ ‘नीच’ नहीं है, तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गांधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे?

केन्द्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा कि यह राष्ट्रपिता एवं बिहार के लेनिन को शहीद बनाने वाली मानसिकता को पोषण देने वाली आवाज लगती है। परन्तु शहीद जगदेव बाबू ने कहा था कि पहली पीढ़ी कुर्बान होगी और दूसरी राज करेगी। शहीद बनाने की धमकी देने वाले को पता होगा कि उपेंद्र कुशवाहा दूसरी पीढ़ी का है।

बहरहाल उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मामले में जिस तरह से प्रधानमंत्री का नाम लिया है, इससे यह साफ है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वे जल्दी ही एनडीए से निकल जाएंगे। हालांकि अभी भी राजनीतिक हलकों में उनके फाइनल स्टेप का इंतजार किया जा रहा है।