उपचुनावों पर खटराग शुरू, मांझी के दावे पर राजद का पलटवार

0

पटना : उपचुनावों की घोषणा के साथ ही बिहार में राजनीतिक दलों का खटराग शुरू हो गया है। पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दावेदारी का खेल महागठबंधन के घटक जीतन राम मांझी ने शुरू कर दी है। हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष श्री मांझी ने नाथनगर सीट पर अपनी पार्टी की दावेदारी प्रस्तुत करते हुए चुनाव की तैयारी भी शुरू करने का दावा किया।

हालांकि महागठबंधन के बड़े भाई राजद ने मांझी के इस पैंतरे को खारिज कर दिया। राजद नेता सुबोध राय ने कहा कि महागठबंधन किसी की मर्जी से नहीं चलता। इसमें कोई भी निर्णय बैठक के बाद सहमति से लिया जाता है। श्री मांझी ने जो दावा किया वह उनका अपना निजी फैसला है, इससे महागठबंधन का कोई लेना—देना नहीं है।

swatva

इधर मांझी ने घोषणा कर दिया है कि वे कल मंगलवार को नाथनगर का दौरा करेंगे और वहां से अपने उम्मीदवार का नाम भी लोगों को बतायेंगे। मांझी ने यह भी दावा कि इस मुद्दे पर उनकी मुकेश साहनी और उपेंद्र कुशवाहा से बात हो चुकी है। सभी उनकी मांग को लेकर राजी हैं।

विदित हो कि बिहार में विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव होना है। इसे लेकर महागठबंधन की बैठक अभी होनी है। लेकिन मांझी ने इससे पहले ही जिस अंदाज में दावा किया है, उससे यही लगता है कि आगामी विस चुनाव से पहले ही मौजूदा उपचुनाव महागठबंधन की दशा और दिशा दोनों तय कर देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here