नवादा : नवादा विधानसभा उपचुनाव में विजय का पताका लहरा चुके जदयू प्रत्याशी कौशल यादव को सर्वाधिक 32.67 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण कुमार को 25.92 फीसदी वोट हासिल हुए। इस उपचुनाव में तीसरे नम्बर पर रहे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के धीरेंद्र कुमार सिन्हा जिनको 22.04 फीसदी वोट प्राप्त हुए। कौशल यादव को ईवीएम से 53 हजार 686 वोट मिले और इन्हें पोस्टल बैलेट से 194 वोट मिला। इस तरह कुल मिला कर इन्हें 53 हजार 880 मत प्राप्त हुए। जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी श्रवण कुमार को कुल वोट 42 हजार 754 प्राप्त हुए। कौशल यादव ने श्रवण कुमार को 11 हजार 126 वोट से पराजित किया। नवादा विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के वोट के रूप में 410 मत सही पाए गए। इनमें सबसे अधिक 194 कौशल यादव के पक्ष के निकले। तो धीरेंद्र कुमार सिन्हा को 87 और श्रवण कुमार को 63 पोस्टल वोट हासिल हुए। चुनाव प्रचार के दौरान मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रही निर्दलीय प्रत्याशी गीता देवी को 16 हजार 712 वोट मिले। इनका वोट प्रतिशत महज 10.13 रहा। इन्हें 48 पोस्टल वोट मिले हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity