उपचुनाव में 50 प्रतिशत वोटिंग, दरौंदा में सबसे कम पड़े मत, परिणाम 24 को

0

पटना : बिहार में समस्तीपुर लोकसभा सीट तथा पांच विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में आज सोमवार को वोटिंग हुई। उपचुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान होने की खबर है। कहीं से भी मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। मतदाताओं ने कुल 51 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में बंद कर दिया।

चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर लोकसभा पर कुल 45 फीसदी मतदान हुआ। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में सबसे ज्यादा 59.18 फीसदी और दरौंदा में सबसे कम 42.20 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह सिमरी बख्तियारपुर में 52.50, नाथनगर में 43.20, बेलहरा में 53.49 फीसदी मतदान की खबर है। आज हुए उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here