यूपी से अगवा युवक अपहर्तओं के चंगुल से भागा, प्राथमिकी के लिए शिकायत का इंतजार?

0

हाजीपुर : यूपी से फिरौती के लिए अगवा एक युवक आज वैशाली जिलांतर्गत भगवानपुर के एक गांव में अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर भाग निकला। उसके लिए अपराधी 60 लाख की फिरौती मांग रहे थे। अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर युवक बानथु गांव सहनी टोला पहुंचा और शोर मचाने लगा। ग्रामीणों ने उसे अपने कब्जे में लेकर परिजनों एवं पुलिस को सूचित किया। जानकारी के अनुसार उतर प्रदेश के गोंडा जिले के महराजगंज ग्रांट, थाना खोरेरे निवासी दयाराम वर्मा के 27 वर्षिय पुत्र सूर्यनाथ वर्मा महाराष्ट्र से अपने दोस्त आफताब के साथ उसके परसा गांव आया था। जहां से दोनो बस्ती घूमने गये। आफताब का बस्ती के कुछ लोगो से झंझट था। उनलोगों ने आफताब के दोस्त सूर्यनाथ को पकड़ लिया जबकि आफताब भाग निकला। बस्ती के लोगों ने उसे आफताब को बुलाने को कहा, सूर्यनाथ ने आफताब को बस्ती आने को कहा लेकिन आफताब नहीं आया। फिर बस्ती वालों ने सूर्यकांत को नशीला पेय पिला कर उसे विहार के वैशाली जिले के भागवानपुर थाना के हरवंशपुर गाव में लाकर स्थानीय अपराधियों को सौंप दिया। उनलोगों ने उसे कड़े पहरे में रखा था। फरार होने के बाद बनाथु गांव में उसे खोजते खोजते तीन अपराधी पिस्टल लेकर मोटरसाइकिल से पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वे कुछ नहीं कर पाये। सूचना पाते ही भागवानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुच घटना की जानकारी लेकर वापस लौट गई। आखिर पुलिस ने अपहृत को अपने कब्जे में क्यों नहीं लिया। अपहर्ताओं ने युवक को गांव के सुदूर इलाके में बंधक बनाकर रखा था। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर अपहर्ताओं को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया। लेकिन पुलिस का कहना है कि जब तक कोई प्रथमिकी दर्ज नहीं होगी, तबतक गिरफ्तारी संभव नहीं है। गोंडा से परिजन भागवानपुर के लिए चल चुके हैं।
दिलीप कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here