Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

यूपी के कांवरियों से भरी बस बैरियर से भिड़ी, बंधक बना तोड़़फोड़

नवादा : नवादा-जमुई पथ पर 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार की शाम यूपी के कांवरियों से भरी एक बस बैरियर से टकरा गई। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहन पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ वहां पहुंची और बस को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद बस में सवार कांवरियां भी आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरु हो गया। बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

बताया गया है कि यूपी के बहराइच से कांवरियों से भरी बस देवघर में जलाभिषेक कर वापस लौट रही थी। रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर झुका हुआ था। इसी बीच बस पार करने लगी तो बैरियर से टकरा गई।
इसके बाद क्रॉसिंग पर रहने वाले कर्मी ने आकर अभद्र व्यवहार करना शुरु कर दिया। इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों को बुलाया और गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया। उसके बाद ड्राइवर को निकाल कर मारपीट करना शुरू कर दिया तथा गाड़ी में से गैस सिलेंडर निकालने के बाद पैसेंजरों का रुपया भी छीन लिया। फिर जबरदस्ती सभी यात्रियों से भरी बस को अपने कैंपस में लाकर लॉक कर दिया। इसके बाद आरपीएफ वहां आई और चालक को पकड़ कर लेते गई। बस को भी अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना से कांवरियों में रोष व्याप्त हो गया। कांवरियों ने रेलवे थाना पहुंच कर शोर-शराबा किया। रेल थानाध्यक्ष वीरेंद्र मांझी ने बताया कि बस बैरियर से टकरा गई थी, इससे बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद चालक को आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों ने बस में तोड़फोड़ की है। वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद चालक को बॉन्ड भराकर मुक्त कर दिया गया ।