महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों की पीट-पीटकर हत्या का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि यूपी के बुलंदशहर में 27 अप्रैल की रात में फिर दो साधुओं की हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गयी है।
मामला गरमाता देख पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले पर राजनीति नहीं करने की अपील की है। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर तीखा हमला बोला है।
यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के पगोना गांव में यह घटना घटी है। गांव में स्थित एक शिव मंदिर में पिछले कई वर्षों से एक साधु रह रहे थे जिनका नाम जगदीश बताया जाता है। वे अधेड़ उम्र के थे। उनके साथ उनका एक युवा शिष्य भी रहता था। 27 अप्रैल की रात में दोनों साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
सुबह में जब मंदिर में पूजा करने के लिए लोग पहुंचे लगे तब उनका शव दिखा। साधुओं के शव को देखकर गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने उन साधुओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कोरोना को लेकर लाॅक डाउन के बावजूद इस घटना की सूचना तेजी से फैल गयी और आसपास के गांवों से लोग वहां एकत्रित हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था।
लोगों के आक्रोश को देखते हुए घटना स्थल पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैै। साधुओं की हत्या की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त हो गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और एसएसपी को घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सीएम ने कहा है कि दोषियों की तत्काल गिरफ्तार करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
नशेड़ी को बाबा ने लगाई थी फटकार
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी बहुत कुछ नहीं कहा जा सकता है। दो दिन पहले एक नशेड़ी ने बाबा का चिमटा चुरा लिया था। इस बात को लेकर बाबा ने उसे फटकार लगाई थी। राजू इस बात को लेकर बाबा से चिढ़ गया था। पुलिस को आशंका है कि साधुओं की हत्या में उसका भी हाथ हो सकता है।