Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश

ओमिक्रोन के चलते टल सकते हैं यूपी चुनाव! HC की PM और EC से अपील

नयी दिल्ली : ओमिक्रोन के कहर का खौफ भारत में किस कदर हावी हो रहा है, इसका ताजा उदाहरण इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से की गई उस अपील में साफ झलकता है जिसमें कोर्ट ने उनसे यूपी विधानसभा चुनावों को फिलहाल टालने की गुजारिश की है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बंगाल समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों के अनुभवों को देखते हुए कोर्ट ने यह अपील की है।

स्थिति इसबार के यूपी और अन्य 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के वक्त भी कुछ वैसी ही है। ओमिक्रोन लगातार भारत में फैलता जा रहा है। आम लोग हैं कि मानते नहीं। ऐसे में, चुनावी रैलियां देश में ओमिक्रोन से भारी तबाही ला सकती हैंं। खासकर यूपी बड़ा राज्य है और यहां चुनावी रैलियों में लाखों लोग जुटते हैं। अभी भी लोग मास्क लगाने के प्रति संवेदनशील नहीं हैं जो भारी चिंता का विषय है।

हालांकि यूपी पंचायत चुनावों के दौरान भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से ऐसी ही अपील की थी, लेकिन तब भी चुनाव काराए गए। अब देखना है कि हाईकोर्ट की इस अपील को क्या सरकार और चुनाव आयोग गंभीरता से लेगा।