UP ELECTION : ढाक के तीन पात, पहले अकेले लड़ने का किया एलान,अब फिर कर रहे गठबंधन की कोशिश
दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड की बूधवार को देश की राजधानी दिल्ली में हो रही बैठक बेनतीजा निकली। इस बैठक में जदयू के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे। इसके बाबजूद कोई उम्मीदवारों और सीट चयन को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया। लगभग 2 घंटे तक चले इस बैठक में केवल इतना ही निर्णय हो पाया कि जेडीयू अभी कुछ समय और भाजपा को देगी ताकि गठबंधन में चुनाव लड़ा जा सके। इसको लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पूरी जिम्मेदारी जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के कंधों पर दे दी है। वहीं, आरसीपी सिंह के तरफ से इस बात का दावा किया गया है कि भाजपा के साथ उनकी सकारात्मक बात हुई है, जल्द ही इसका निर्णय हो जाएगा।
यूपी में 51 विस सीटों की सूची पर मुहर
वहीं, इसके अलावा जदयू ने दूसरा विकल्प भी तैयार कर लिया है जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि उनके तरफ से यूपी में 51 विस सीटों की सूची पर मुहर लग गई है। प्रदेश के अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत भी कर दिया गया है, यदि भाजपा के साथ बात बनती है तो ठीक है वरना जदयू के तरफ से यह लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
भाजपा से चल रही बातचीत, 30 उम्मीदवारों की सौंपी सूची
जबकि, इसके इतर दिल्ली में हुई बैठक में शामिल हुए जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कहना है कि भाजपा से उनकी बातचीत चल रही है अभी तक दोनों तरफ से सकारात्मक बात हो रही है जल्द ही इसका निर्णय किया जाएगा कि जेडीयू कैसे चुनाव लड़ेगी। हमने 30 उम्मीदवारों की सूची भाजपा को सौंपी है और कहा है कि इस पर भाजपा जल्द निर्णय लें। यदि भाजपा के साथ हमारी बात बनती है तो ठीक है वरना प्रदेश अध्यक्ष पूरी तरह से स्वतंत्र है वो सूची जारी कर सकते हैं।
बिहार की तरह यूपी में भी साथ लड़ने की इच्छा
आरसीपी सिंह का कहना है कि यूपी में जेडीयू का अपना संगठन है, यहां के कई जिलों में भी जदयू का संगठन है, इस कारण सभी लोगों की इच्छा है कि जेडीयू – भाजपा गठबंधन में चुनाव लड़ें। उनका कहना है कि जिस तरह बिहार में साथ लड़ें थे ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी साथ लड़ने पर अधिक जोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तरफ से भी इसके लिए सकारात्मक बात हो रही है। मुझे उम्मीद है कि हमलोग साथ चुनाव लडेंगे।