Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending उत्तर प्रदेश देश-विदेश बक्सर बिहार अपडेट

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान की पादुका पूजन कर श्रीराम कर्मभूमि यात्रा का किया शुभारंभ

लखनऊ/बक्सर : बीते दिन गुरुवार को लखनऊ में गोरक्षपीठाधीश्वर और यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर में 7 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले सनातन संस्कृति समागम श्री रामकर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुम्भ के निमित ‘श्रीराम पुरूषार्थ यात्रा श्रीराम कर्मभूमि यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर यात्रा का शुभारंभ यूपी सीएम ने भगवान श्रीराम के प्रतीक स्वरूप उनके चरण पादुका का पूजन कर किया।

आज देर शाम बिहार के बक्सर पहुंचेगी यात्रा

यह यात्रा श्रीराम चरण पादुका को अयोध्या होते हुए बक्सर स्थित सनातन संकृति समागम स्थल पर आज 5 नवम्बर की देर शाम पहुँचेगी। इसके पश्चात यहां से 15 नवम्बर के बाद जनकपुर धाम नेपाल के लिए यह यात्रा प्रस्थान करेगी। भगवान श्री राम जब पहली बार अयोध्या से बक्सर होते हुए जनकपुर धाम गए थे, उस रूट पर ही इस यात्रा के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रमुख स्थानों से परिचित कराया जाएगा। भविष्य में इसे पर्यटन परिपथ के रूप में विकसित किया जाएगा।

बक्सर में भव्य सनातन संस्कृति महाकुंभ समागम

इसके साथ ही श्रीराम चरण पादुका के पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ भी हो गया है। इसी क्रम में 7 नवम्बर को बक्सर में सनातन संस्कृति समागम महाकुंभ के तहत श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। 8 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय संत सम्मलेन होगा। सम्मलेन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी होंगे। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि यह यात्रा बिहार में सांस्कृतिक विरासत को सजाने व संवारने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगी। इससे बक्सर को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी। इस मौके पर उत्तरप्रदेश सरकार मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, पंडित सुनील भराला, बाबा सत्यनारायण मौर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।