नहीं टलेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची

0

नयी दिल्ली :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं टाले जायेंगे। सभी राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद आज गुरुवार को चुनाव आयोग ने लखनऊ में मुख्य चुनाव आयुक्त ने यह बात कही। कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते यूपी चुनाव टलने की अटकलें लगाईं जा रही थी। इसके साथ ही चुनाव आयुक्त ने कहा कि यूपी में 5 जनवरी तक फाइनल मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी।

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद हलचल तेज

बताया गया कि सभी राजनीतिक दलों ने आयोग से कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाएं। कुछ दलों ने रैलियों में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर चिंता भी जाहिर की। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा भी लिया गया।

swatva

कोरोना के चलते बूथों की संख्या में इजाफा

यह भी कहा गया कि कोरोना की वजह से बूथों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या में चुनाव आयोग ने कमी की है। इसके लिए पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा। यूपी में करीब 15 करोड़ वोटर हैं जिनमें 52 लाख से ज्यादा नए वोटर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here