उन्नाव रेप पीड़िता हादसे में बदल सकती है जांच की दिशा

0

नयी दिल्ली/लखनऊ : उन्नाव रेप पीड़िता के सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के मामले से अब पर्दा उठना शुरू हो गया है। पीड़िता, उसके वकील और दो संबंधी मुकदमे की सुनवाई के सिलसिले में एक कार से जा रहे थे। रायबरेली में उस कार को तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आते एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक ड्राइवर से सीबीआई के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में ही सीबीआई को कुछ ऐसी जानकारियां मिली हैं जिससे जांच की दिशा बदल सकती है।
ट्रक ड्राइवर आशीष पाल ने कई ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर जांच की गति तेज हो सकती है। हादसे के वक्त ट्रक की रफ्तार कितनी थी इसकी भी जांच हो रही हैं। ट्रक की उतनी रफ्तार कहां से कहां तक थी, इसका भी खुलासा हो रहा है।
आशीष और उसके सहयोगी उपचालक ने पुलिस को बताया था कि वह बांदा से 27 जुलाई को करीब 12 बजे चला था। ट्रक बांदा से फतेहपुर, लालगंज होते हुए रायबरेली जा रहा था। उसके इस बयान की सत्यता भी सीबीआई जांच रही है। आशीष ने बताया कि उसने बांदा के लांबा गांव से ट्रक में मौरंग लोड किया था। सीबीआई ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक के उन्नाव से संबंध के बिंदु पर भी जांच कर रही है। वेसे पुलिस का दावा है कि उन्नाव में उसका कोई रिश्तेादार नहीं है। पुलिस के अनुसार आशीष पिछले चार महीने से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को चला रहा था। वैसे ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के समक्ष बताया था कि दुर्घटना के वक्त वाहन की रफ्तार 50 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे थी। बारिश बहुत तेज हो रही थी। ऐसे में अचानक सामने कार नजर आई। उसने ब्रेक लगाया तो ट्रक के आगे का हिस्सा बाईं ओर और पीछे का हिस्सा दाहिनी ओर चला गया था। इस दौरान सामने से आ रही कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। संदेह की बात यह है कि चालक आशीष ने लालगंज के उस व्यक्ति का नाम नहीं बताया है जिसके पास मौरंग गिराने वाला था। उसने इतना ही कहा है कि दलाल के माध्यम से यह ऑर्डर मिला था। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ रायबरेली में हुए सड़क हादसे के आरोपी ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन से पिछले तीन दिन से सीबीआई पूछताछ कर रही है। उन्नाव के विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता अपने परिजनों समेत रायबरेली से उन्नाव लौटते समय रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गई थी। विधायक पर आरोप हे कि जेल से ही उन्होंने अपने गुर्गों को आदेश देकर इस षड्यंत्र को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here