नयी दिल्ली : करीब दो दिन तक मौत से लड़ने के बाद कल शुक्रवार की देर रात उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को उसका शव उन्नाव स्थित उसके गांव ले जाया जाएगा। पीड़िता की मौत के बाद जहां लोगों में भारी गुस्सा है तो वहीं पीड़िता के परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं। उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के भाई ने कहा- मुझे इस मामले पर और कुछ भी नहीं कहना है। मेरी बहन अब मेरे साथ नहीं रही। मेरी सिर्फ एक मांग है जो ये इन पांचों आरोपियों को फांस होनी चाहिए, उससे कम और कुछ नहीं।
पीयू छात्रसंघ चुनाव : लेट शुरू हुई वोटिंग, मगध महिला के पास दो छात्र हिरासत में
डॉक्टरों के मुताबिक पीड़िता की देर रात 11.40 पर हार्ट अटैक से मौत हुई। इससे पहले रात 9.25 बजे ब्लड प्रेशर थोड़ा ठीक हुआ था, लेकिन सवा 11 बजे फिर से हालत बिगड़ी। डॉक्टरों की टीम ने इंजेक्शन दिए लेकिन 11.30 पर दिल का दौरा पड़ने से धड़कनों की गति कम होने लगी और ब्लड प्रेशर भी कम होता गया। 11.40 मिनट पर पीड़िता को मृत घोषित कर दिया गया था।