अनलॉक हो गए भगवान, बिहार के मंदिरों में लौटी रौनक

0

पटना : आज सोमवार की सुबह से पूरे बिहार समेत पटना के महावीर मंदिर वाले हनुमान जी भी अनलॉक हो गए। केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक—1 के तहत दी गई छूट के अनुसार राज्य सरकार ने सभी धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल और होटल-रेस्टोरेंट को खोल दिया है। इसके साथ ही पटना के महावीर मंदिर समेत विभिन्न जिलों में स्थित प्रमुख मंदिरों में रौनक लौट आई और भगवान की पूजा अर्चना शुरू हो गई।

पटना में सुबह से ही लोग हनुमान जी का दर्शन करने महावीर मंदिर पहुंचने लगे। पूजन—दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूरी तरह पालन किया जा रहा है और विशेष सावधानी बरती जा रही है। लोग दूर—दूर कतारबद्ध हो भगवान की पूजा कर रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर मास्क और दर्शन से पूर्व सैनिटाइजेशन को सुनिश्चित किया जा रहा है।

swatva

पटना के महावीर मंदिर के अलावा गया के विष्णुपद मंदिर, जहानाबाद श्याम नगर सूर्य मंदिर, मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर, बाबा हरिहरनाथ महादेव मंदिर समेत बिहार के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी आज से पूजा शुरू कर दी गई है। सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और भगवान की आराधना कर रहे हैं।

अनलॉक—1 के इन नियमों का पालन जरूरी

किसी भी मंदिर या धर्मस्थल में सामूहिक अनुष्ठान की इजाजत नहीं दी गई है।
65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, गर्भवती को धार्मिक स्थानों पर न जाने की सलाह।
मंदिरों में घंटी बजाने और मूर्ति छूने की भी मनाही की गई है।
मंदिर में प्रवेश नियम मानने होंगे, हाथों से प्रसाद या जल देने पर प्रतिबंध।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here