सिद्धाश्रम बक्सर सनातन-संस्कृति समागम के प्रचार को केंद्रीय मंत्री ने 6 रथ किये रवाना
बक्सर : केंद्रीय मंत्री व बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने आज गुरुवार को स्थानीय अहिरौली में 7 से 15 नवंबर के बीच आयोजित भव्य सनातन संस्कृति समागम कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं ग्रामीणों को गांव—गांव जाकर निमंत्रित करने के लिए एकसाथ 6 रथों को रवाना किया। ये सभी प्रचार रथ समागम में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे। इस दौरान इन रथों के माध्यम से लोगों को समागम के उद्देश्यों से भी परिचित कराया जाएगा। अहिरौली में सरस्वती विद्यामंदिर के निकट श्री राम कर्मभूमि न्यास, सिद्धाश्रम (बक्सर) द्वारा होने वाले इस भव्य सनातन-संस्कृति समागम में देश—विदेश के संतजन पधार रहे हैं। अपने आप में वामनेश्वर श्रीराम कर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुंभ में यह अंतरराष्ट्रीय संत समागम काफी अनूठा आयोजन है।
कार्यक्रम को लेकर प्रतिनिधियों की बैठक
केंद्रीय मंत्री ने सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि समागम की तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसमें संसदीय क्षेत्र के लोगों का भरपुर सहयोग मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए सामाजिक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बैठक भी की। बैठक में 2 दर्जन से अधिक कमेटियों की घोषणा की गई।
समागम में कैलाश खेर का कार्यक्रम
करीब 9 दिनों तक चलने वाले इस संत समागम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। साथ ही समागम में बक्सर का दिव्य व भव्य स्वरूप भी देखने को मिलेगा। इस दौरान श्रीराम कथा, श्रीमद्भागवत कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवन, यज्ञ व पूजन का आयोजन होगा। संत समागम में बड़ी संख्या में साधु, महात्मा, संत, विभिन्न पीठो के पीठाधीश्वर, सांस्कृतिक व धार्मिक आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। भगवान श्रीराम के ननिहाल, ससुराल, माता शबरी स्थल से भी प्रतिनिधि आएंगे। समागम स्थल निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे।
इन कमेटियों का किया गया गठन
कार्यक्रम के दृष्टिकोण विभिन्न कमेटियों की घोषणा की गई जिनमें सनातन संस्कृति समागम आयोजन समिति के संयोजक राजेश प्रताप सिंह (राघव जी) को बनाया गया है। सह संयोजक राजेंद्र सिंह, नंद कुमार तिवारी, निर्भय राय, हीरामन पासवान, सत्येंद्र कुँवर नियुक्त किए गए हैं। कोषाध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा होंगे। मीडिया व्यवस्था अविनाश उपाध्याय, संस्कृति कार्यक्रम नंद कुमार तिवारी व सुरेश संग, मठ मंदिर व्यवस्था कन्हैया पाठक, खोया पाया व्यवस्था रमेश वर्मा देखेंगे। मंचीय समिति के प्रमुख प्रोफेसर सिद्धनाथ मिश्रा, केके ओझा स्मारिका समिति, सुरक्षा व्यवस्था प्रिय रंजन चौबे, पूछताछ व्यवस्था विवेक सिंह, प्रशासनिक व्यवस्था के प्रमुख प्रदीप राय, अरुण मिश्रा होंगे।
दो दर्जन से अधिक कमेटियां
इसके अलावा आवागमन आरक्षण व्यवस्था पुनीत सिंह, विनय उपाध्याय व संजय शाह देखेंगे। युवा वाहिनी का कार्य दीपक सिंह, अंशु पांडे, अमित, मातृशक्ति का कार्य शीला त्रिवेदी, पूनम देवी, इंदू देवी पिंकी पाठक, दुर्गावती चतुर्वेदी आदि देखेंगी। बैकुंठ नाथ शर्मा कृष्ण नंदन शास्त्री रामकथा का कार्य देखेंगे। छविनाथ त्रिपाठी एवं कन्हैया पाठक श्रीमद् भागवत कथा, प्रज्ञा प्रवाह डॉ रमेश कुमार व दीनबंधु कलश यात्रा अयोध्या नाथ जी व प्रचार प्रसार का दायित्व राम कुमार सिंह देखेंगे। भोजन व्यवस्था मदन जी दुबे, भोजन निर्माण विकास राय, श्रीकांत पांडे, आनंद बहादुर राय, भोजन भंडारण गोविंद सिंह, अशोक पासवान, विनोद शुक्ल, अमित सिंह, भोजन परीवेशन विवेक चौधरी देवेंद्र पासवान, सत्येंद्र पाठक देखेंगे। भंडारण की व्यवस्था सुखदेव राय कमलेश सिंह, विनोद सिंह राजेंद्र चौहान देखेंगे। आवाज व्यवस्था रास बिहारी दुबे, लल्लन राय अवधेश पाठक, आनंद सिंह मनोज पांडे, धनंजय राय, चंद्र भूषण ओझा, धनंजय त्रिगुण संभालेंगे। जल व्यवस्था ओमप्रकाश तिवारी निक्कू तिवारी अपनी टीम के साथ देखेंगे। स्वच्छता व्यवस्था सौरभ तिवारी और उनकी टीम संभालेगी। प्रकाश व्यवस्था विकास कायस्थ व अमर गौड़ देखेंगे। ध्वनि व्यवस्था अनुराग श्रीवास्तव, चिकित्सा व्यवस्था नितिन मुकेश, जय प्रकाश चौबे, साज सज्जा व्यवस्था नागेंद्र जी, गंगा आरती व्यवस्था हरिशंकर गुप्ता, अजय वर्मा वाहन व्यवस्था नवीन राय अनु मिश्रा, अमित राय सुनील सिंह देखेंगे।