केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया ESIC अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, कहा – जल्द PM करेंगे उद्घाटन

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने केंद्रीय श्रम संसाधन मंत्री भूपेंद्र यादव पहुंचे। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कहा कि, मुझे काफी खुशी है के पटना जिले के बिहटा और राजस्थान के अलवर में ईएसआईसी के तहत मेडिकल कॉलेज की शुरुआत होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि, ईएसआईसी द्वारा देशभर में गरीब कल्याण योजना भी चलाई जाती है जिसके तहत वर्तमान में 3.5 करोड़ श्रमिक भारत सरकार के आईपी हैं। साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा आरक्षण हैं जिनको मेडिकल की सुविधाएं मिलती है, इसमें 160 मेडिकल हॉस्पिटल के सबसे ज्यादा 600 से ज्यादा डिस्पेंसरी भारत सरकार के द्वारा चलाई जाती हैं। साथ ही 16 मेडिकल कॉलेज भी संचालित की जाती है।

swatva

उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में ईएसआईसी द्वारा चलाए जा रहे हैं इस योजना से हम असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए भी काम करेंगे। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में जितने भी मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं उनमें हम श्रमिकों के बच्चों के लिए एक निश्चित कोटा देंगे। मंत्री ने बताया कि अस्पताल की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, बहुत जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

वहीं, इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में बने नए आरटीपीसीआर लैब का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अस्पताल कर्मियों के साथ बैठक की और तैयारियों को लेकर जायजा भी लिया।

ईएसआईसी अस्पताल पहुंचते ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को ईएसआईसी अस्पताल बिहटा के डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती एवं उनकी मेडिकल टीम ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल , श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी सहित भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here