बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री अठावले, योजनाओं की करेंगे समीक्षा
पटना : केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले कल शनिवार को बिहार आ रहे हैं। यहां वे बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं के राज्य में कार्यान्वयन का लेखाजोखा लिया जाएगा।
समीक्षा बैठक के बाद श्री अठावले पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे और इसके बाद उनका बिहार के राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट का भी कार्यक्रम है। अपरहन तीन बजे के करीब श्री अठावले बिहार विधान परिषद के सभागार में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान द्वारा संसद भवन में दिए गए भाषणों की पुस्तक का लोकार्पण करेंगे।
Comments are closed.