केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कोरोना संक्रमित

0

दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर में आम लोगों के साथ-साथ राजनेता भी इसके चपेट में आने लगे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी कोरोना के चपेट में आ गये है। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए चौबे ने ट्वीट कर बताया कि शुरूआती लक्षण आने के बाद मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। हाल में मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना जांच कराएं एवं अपना ख़्याल रखें।

मिली जानकारी के मुताबिक़ चौबे के कुछ स्टाफ भी कोरोना के चपेट में आये हैं। वहीं, दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।

swatva

विदित हो कि इससे पहले बिहार सरकार में कोरोना विस्फोट हुआ है। सूबे के दोनों डिप्टी सीएम समेत 5 कैबिनेट मंत्री कोरोना के चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास भी कोरोना के चपेट में आ चुका है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री आवास के 20 प्रतिशत से ज्यादा कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल यह संख्या 20 से अधिक है, इसकी संख्या बढ़ भी सकती है। वहीं, दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत जदयू कार्यालय के कई लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, आवास मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संतोष सुमन और सुनील कुमार पॉजिटिव हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here