केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी से मांगी रंगदारी, दिल्ली में 5 गिरफ्तार
नयी दिल्ली : लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद विवादों में आये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने उनकी शिकायत के बाद 5 लोगों को अरेस्ट किया है। इन सभी पर केंद्रीय मंत्री को फोन कर उनसे रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है।
अपने बयान में दिल्ली पुलिस ने कहा कि उक्त सभी 5 आरोपियों ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से रंगादारी मांगी। इसके बाद मंत्री के स्टाफ ने पुलिस को शिकायत की जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें पैसे के लिए फोन आए। इसके प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। रंगदारी के लिए फोन करने के आरोप में 4 आरोपी नोएडा से और 1 को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी हो कि मंत्री अजय मिश्रा और उनके पुत्र पर लखीमपुर हिंसा के लिए सुनियोजित साजिश के आरोप लगे हैं। इसके बाद एसआईटी ने मंत्री के बेटे और उसके सहयोगियों को जांच में आरोपी ठहराया। इसके बाद विपक्ष सरकार से मंत्री को हटाने की मांग कर रहा है।