नीतीश और तेजस्वी के बीच चाचा-भतीजा का रिश्ता,अगले 5 साल तक BJP से छुट्टा- छुट्टी नहीं

0

पटना : गोपाल मंडल अब इस नाम को बिहार की राजनीति की थोड़ा बहुत भी जानकारी रखने वाले भली भांति जानने लगे हैं।अब इन्होंने एक बाद फिर से अपने बयानों से अपनी ही सरकार को कठघरे में उतार दिया है।

दरअसल, जदयू विधायक ने कहा है कि राजद और जदयू के कहीं न कहीं नजदीकियां बढ़ रही है। मैंने कहा कि जदयू और राजद के बीच चाचा भतीजे का रिश्ता है। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के चाचा हैं। नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ राजनीति किए हैं। नीतीश कुमार जेल भी गए हैं। इसलिए राजद और जदयू के बीच ऐसा रिश्ता है।

swatva

वहीं, जदयू के नेता से जब नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच बढ़ रही नजदीकियों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं है अगले 5 साल तक भाजपा के साथ कोई छुट्टा छुट्टी होने वाला नहीं है। हमारा गठबंधन मजबूत है। हमलोग दरवाजा से आते हैं, हमलोग नहीं जानते हैं कि पिछला दरवाजा क्या होता है।

इसके अलावा उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कि एनडीए गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा इसको लेकर आप एमपी चुनाव में सवाल कीजिएगा, फिलहाल सरकार एकदम मस्त और ठीक-ठाक तरीके से चल रही है। इस सरकार में कहीं भी किसी को कोई दिक्कत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here