Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

उद्धव के मुंबई में JNU प्रदर्शन में लहराए ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर! फड़णवीस का तंज

नयी दिल्ली : जेएनयू हिंसा के खिलाफ मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान ‘फ्री कश्मीर’ का पोस्टर लहराया गया। इसे लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या सत्ता का सौदा उन्होंने कश्मीर देने की शर्त पर किया है? क्या उन्हें मुंबई में भारत विरोधी ‘फ्री कश्मीर’ अभियान बर्दाश्त है?

भाजपा नेता ने ट्वीट कर दागे सवाल

भाजपा नेता और महारष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘फ्री कश्मीर’ के पोस्टर वाले विडियो को टैग करते हुए ट्वीट कर लिखा कि यह किस बात का प्रदर्शन है? फ्री कश्मीर के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? हम मुंबई में इस तरह के अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?

शेल्टर होम यौन शोषण में 25 डीएम पर सीबीआई की गाज, देखें लिस्ट

संजय राउत की लीपापोती की कोशिश

फडणवीस के बयान के बाद अब शिवसेना ने इस मामले पर लीपापोती करने की कोशिश की। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने वालों का तात्पर्य कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं और मोबाइल सेवाओं को लेकर प्रतिबंध हटाने से था। अगर कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मंझौल में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को बोलेरो ने रौंदा, मौत

टुकड़े—टुकड़े गैंग की कारस्तानी

फडणवीस ने उद्धव सरकार पर तीखा हमला करते हुए आगे लिखा कि सीएम कार्यालय से 2 किमी दूरी पर आजादी गैंग ने फ्री कश्मीर के नारे लगाए। उद्धव जी आप अपनी नाक के नीचे फ्री कश्मीर भारत विरोधी अभियान को बर्दाश्त कर रहे हैं क्या?

विदित हो कि जेएनयू नकाबपोशों द्वारा हमले के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इसी दौरान फ्री कश्मीर के पोस्टर भी दिखाए दिए जिससे सियासी बवाल मच गया।