अल्पमत में उद्धव ठाकरे! शिवसेना में बड़ी टूट, 4 मंत्रियों समेत 30 विधायक फूटे
नयी दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में आ गई है। शिवसेना के दिग्गज नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में उद्धव नीत गठबंधन सरकार के कुल 30 विधायकों के साथ सरकार से अलग होने का फैसला कर सूरत चले गए हैं। ये सभी विधायक एक अलग गुट बनाकर वहां डेरा जमाए हुए हैं और उन्होंने कहा है कि वे उद्धव ठाकरे सरकार के साथ नहीं हैं। कुल 30 विधायकों में 4 मंत्री भी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 15 विधायक शिवसेना के हैं और एक एनसीपी का। जबकि बाकी 14 विधायक निर्दलीय हैं।
गुजरात के सूरत में जमाया डेरा, मोबाइल भी बंद
इन 30 विधायकों के महाराष्ट्र से बाहर सूरत में डेरा जमाने के बाद अब उद्धव ठाकरे की सरकार खतरे में आ गई है। आश्चर्य की बात यह कि ये सब चल रहा था और न तो शिवसेना के बड़े नेताओं और न ही एनसीपी के दिग्गज लोगों को इसकी भनक भी लगी। आज सुबह करीब 8 बजे सूरत से ही शिंदे के मुंबई छोड़ने की खबर आई। फिर पता चला कि शिंदे ने अपना मोबाइल तक बंद कर लिया।
इधर महाराष्ट्र में अचानक उठे सियासी बवंडर के बाद दिल्ली में भी हलचल तेज हो गई। गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच मुलाकात हुई। उधर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मुंबई से दिल्ली रवाना हो गए हैं। स्पष्ट है कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में आ गई है। करीब ढाई वर्ष पहले महाराष्ट्र में जब उद्धव सरकार बनी थी तब उनके पास गठबंधन सहयोगियों समेत 170 विधायक थे जबकि सरकार बनाने के लिए 144 ही चाहिए था। लेकिन यदि 30 विधायक माइनस कर दें तो उनकी सरकार का आंकड़ा बहुमत से कम हो जाता है।




