Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

उद्धव का गेम ओवर! फडणवीस CM तो शिंदे डिप्टी CM, दिल्ली में मुलाकात

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र के सियासी तूफान का क्लाईमेक्स अब सामने दिखने लगा है। आज मंगलवार को पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे के बीच नयी दिल्ली में अहम मुलाकात हो रही है। इसमें भाजपा के नेतृत्व में महाराष्ट्र में सरकार बनाने और इसके स्वरूप पर चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इसके अलावा बागी गुट से 8 कैबिनेट मंत्री और 5 राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। जबकि 29 कैबिनेट मंत्री भाजपा के होंगे।

उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास

बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट से अपने पक्ष में आदेश आने के बाद शिवसेना का बागी गुट सियासी तौर पर काफी रेस हो गया है। अंदरखाने से आ रही खबरों के मुताबिक बागियों की रणनीति यह है कि भाजपा से सरकार गठन पर बातचीत के साथ ही वे विधानसभा में उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं। इसके लिए बागी गुट में शामिल प्रहार पार्टी के निर्दलीय विधायक राज्यपाल को उद्धव सरकार से समर्थन वापसी का पत्र देने की तैयारी में हैं। इसके बाद वे मौजूदा सरकार के खिलफ अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में देंगे।

भाजपा-शिंदे गुट सरकार की तैयारी

इधर भाजपा नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली पहुंच चुके हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी आज गुवाहाटी से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ ली है। आज ही शाम में इन दोनों नेताओं के बीच सरकार बनाने पर अहम बातचाीत होने वाली है। दूसरी तरफ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उद्धव ठाकरे द्वारा पिछले दिनों लिये गए ताबड़तोड़ फैसलों की फाइल अपने पास मंगवा ली है। स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में जहां उद्धव ठाकरे के लिए सरकार बचाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है, वहीं भाजपा और बागी गुट फ्रंटफुट पर आकर खेल रहा है।