Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश राजपाट

बागियों के आगे उद्धव ने टेके घुटने, शिवसेना करेगी मुर्मू को सपोर्ट

नयी दिल्ली : शिवसेना में बड़ी बगावत के बाद अब उद्धव ठाकरे ने घुटने टेक दिये हैं। अब शिवसेना ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को सपोर्ट करने का मन बना लिया है। इस बारे में औपचारिक ऐलान पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे। वरिष्ठ शिवसेना नेता संजय राउत ने इस फैसले की वजह भी बताई। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम बीजेपी को सपोर्ट करने लगे हैं।

सांसदों के शिंदे गुट में जाने के डर से हुए मजबूर

शिवसेना के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि दरअसल उद्धव को यह निर्णय पार्टी को एक और टूट से बचाने की मजबूरी में लेना पड़ा है। इस मुद्दे पर शिवसेना के सभी सांसदों और विधायकों की एक बैठक बुलाई गई थी जिसमें द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पर चर्चा हुई। इसमें जितने भी नेता शामिल हुए, सभी ने एक स्वर से मुर्मू को समर्थन करने का सुझाव उद्धव को दिया। इस बैठक में संजय राउत अलग-थलग पड़ गए थे। नतीजतन उद्धव को अपने सांसदों के पाला बदलने के डर से मजबूरी में यह फैसला करना पड़ा।

अलग-थलग पड़े राउत, चेहरा बचाने की कोशिश

इसबीच संजय राउत ने कहा कि हम आदिवासी नेता के नाम पर द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने को तैयार हैं। हम पहले भी ऐसे फैसले लेते रहे हैं। शिवसेना किसका समर्थन करेगी यह एक दो दिन में स्पष्ट हो जाएगा। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस पर निर्णय करेंगे। राउत ने यह भी कहा कि विपक्ष जीवित रहना चाहिए। विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के प्रति भी हमारी सद्भावना है। पूर्व में हमने राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल का समर्थन किया था। वे एनडीए की प्रत्याशी नहीं थीं। हमने प्रबण मुखर्जी का भी समर्थन किया था। राउत ने कहा कि शिवसेना किसी दबाव में फैसला नहीं करती।