Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पार्टी सिंबल गंवाने के खौफ में उद्धव! अभी देर नहीं हुई, मोदी जी से करें बात : शिंदे गुट

नयी दिल्ली : महाराष्ट्र सरकार की कुर्सी, पार्टी विधायक और सांसद गंवाने के बाद अब उद्धव ठाकरे को शिवसेना का पार्टी चुनाव चिह्न धनुष-बाण के हाथ से जाने का खौफ सता रहा है। उन्हें यह आभास हो गया है कि एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के चुनाव चिह्न पर दावा करने वाला है। ऐसे में उन्होंने आज शुक्रवार को अपने आवास मातोश्री में शिवसेना के वफादारों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नए चुनाव चिह्न को जनता के हर घर में पहुंचाने के लिए तैयार रहें।

शिवसैनिकों से नए चिह्न के लिए तैयार रहने को कहा

उद्धव ने अपने समर्थक शिवसेना कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा कि अगर कानूनी लड़ाई में हम धनुष-बाण चिह्न खो देते हैं तो एक नए पार्टी प्रतीक के लिए आप तैयार रहें। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि नया पार्टी चिह्न आमलोगों के घरों तक कैसे पहुंचे। इसके साथ ही उद्धव ने कानूनी लड़ाई भी पूरी मजबूती से लड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोई भी ‘धनुष-बाण’ के चिह्न को शिवसेना से नहीं ले सकता। अगर यह नौबत आई तो हमें इसके लिए भी तैयार रहना होगा।

शिंदे गुट ने जताया भरोसा, ठीक निर्णय लेंगे उद्धव

उधर शिंदे गुट ने इसपर प्रतिक्रिया में कहा कि अभी भी देर नहीं हुई। अगर पीएम मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं से उद्धव संपर्क करते हैं तो आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकता है। शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने एक निजी चैनल पर कहा कि उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे संबंध हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ वर्षों पुरानी दोस्ती है। वे फिर से करीब आ सकते हैं। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं कि वे सही निर्णय लें। भरोसा है कि उद्धव ठाकरे इसी दिशा में कदम उठाएंगे।