चौतरफा संकट में उद्धव ठाकरे, CM और राज्यपाल कोरोना पॉजिटिव

0

मुंबई/नयी दिल्ली : महाराष्ट्र में मचे सियासी हंगामे के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चौतरफा संकट में फंस गए हैं। उनकी सरकार पर संकट के साथ ही एक और विपदा आ खड़ी हुई है। खबर है कि महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित हो गए हैं और उनकी तबीयत काफी खराब है। उद्धव के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भी कोरोना पॉजिटिव हो जाने की सूचना है।

राज्यपाल कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री उद्धव को हल्का बुखार आ रहा था। जब उनकी जांच की गई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसी कारण आज कैबिनेट की अहम बैठक में भी उद्धव ने वर्चुअली ही हिस्सा लिया। कहा जा रहा है कि उनकी हालत अभी ठीकठाक है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।

swatva

विदित हो कि महाराष्ट्र में उद्धव की पार्टी शिवसेना के करीब 46 विधायकों के बागी हो जाने के बाद उनकी सरकार को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। पार्टी में बड़ी टूट को देखते हुए कहा जा रहा है कि उनकी सरकार अल्पमत में आ गई है। उधर राज्यपाल कोश्यारी भी कोरोना संक्रमित होकर आइसोलेशन में हैं। श्री कोश्यारी ने हाल ही में पीएम मोदी से संत तुकाराम संबंधी एक कार्यक्रम के दौरान मंच शेयर किया था। तब उद्धव ठाकरे भी उनके साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here