त्योहारों पर कैसी सुरक्षा? अफसर देते रहे टिप्स, सो गए कई थानेदार

0

पटना : बिहार में एक तो अपराधी बेखौफ वारदात दर वारदात कर रहे हैं, उसपर त्योहारी सीजन सिर पर। राजधानी पटना में दुर्गापूजा पर क़ानून व्यवस्था टाइट रखने के लिए सभी थानेदारों को ब्रीफिंग के लिए बुलाया गया था। आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी सभी उन्हें इस दौरान जरूरी टिप्स दे रहे थे। लेकिन थानेदारों की सजगता और निडरता देखिए। इधर अधिकारी एक—एक कर सुरक्षा के अहम प्वाइंट बता रहे थे, और उधर थानेदार मजे से खर्राटा भर रहे थे। अधिकतर थानेदार ब्रीफिंग के दौरान गहरी नींद में सो गए। मामला तब और मजेदार हो गया जब इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर यह ब्रीफिंग पटना के बापू सभागार में आज आयोजित हुई जिसमें पटना आईजी, डीआईजी से लेकर डीएम, एसएसपी और सभी सिटी एसपी मौजूद थे। पटना के विभिन्न थानों के थानेदारों की लापरवाही देखिए कि अधिकारी उन्हें सौंपे गए अपने संयुक्त आदेश को ध्यान से पढ़ने को कह रहे थे, और वे चैन की नींद सोते रहे।

swatva

त्योहारी सीजन में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के आला अधिकारी ड्यूटी में तैनात थानेदारों को आपात स्थिति की तैयारी के बारे में ​ब्रीफ कर रहे थे। करीब दो घंटे की इस कवायद के बाद जब सभी थानेदार वहां से निकले तो जब उनसे इस बारे में पूछा गया। उन्होंने इसे मामूली बात कह कर हंसते हुए वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा।

(शशि शेखर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here