Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ पटना बिहार अपडेट

त्योहारों पर ज्वेलरी ने कराया पटना—जयपुर संगम, जानें किस तरह?

पटना : दीपावली पर राजधानी पटना में राजस्थानी स्टाइल ने धूम मचा रखी है। जी हां, पटना बाज़ार की गलियों में राजस्थानी ज्वेलरियों से दुकानें सजी पड़ी हैं। त्योहारों को लेकर अभी से ही लोग खरीदारी में लग गए हैं। राजस्थान की कला-संस्कृति और बिहार की कला-संस्कृति एक दूसरे को जोड़ रही हैं। राजस्थानी ज्वेलरी की खरीदारी करने में लड़कियों की रुची देखने को मिल रही है। राजस्थानी झुमके, बालियां और कंगन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। महिलाओं और युवतियों, सभी की पहली पसंद राजस्थान की ज्वेलरी है। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि एक तो वे बहुत ही सस्ते दामो में उपलब्ध हैं, दूसरे इनमें कई वेराइटी मौजूद हैं।

वहीं दूसरी स्वदेशी के प्रचार के बावजूद मार्केट में कई पकार के चाइनीज लाइटों का वैरिएंट छाया हुआ है। इस महंगाई के युग में पहले की अपेक्षा चाइनीज लाइटों की कीमत में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है। जो लाइट पहले 40 से 45 रुपये में मिल रहे थे वही आज 65 से 70 रुपये में मिल रहे हैं। जो लाइट 90 रुपये में मिल रहे थे वो आज 120 रुपये में मिल रहे हैं। इसका असर आम जनता की जेब पर पड़ता दिखाई दे रहा है। फिर भी त्योहार तो त्योहार है। अब नौ मन तेल लगे, या फिर नब्बे मन। दीया तो जलाना ही है।

(सोनू कुमार)