यूपी में BJP का एक तीर से दो शिकार : चोट कांग्रेस को, टेंशन में स्वामी प्रसाद मौर्य

0

नयी दिल्ली/लखनऊ : भाजपा ने आज यूपी में एक तीर से दो शिकार किये। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने जहां कांग्रेस को बड़ा झटका दिया वहीं हाल ही में भाजपा छोड़ सपा का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को भी बड़ा टेंशन दे दिया। यूपी में कमल के इस दांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी की टीम में प्रमुख चेहरा रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। आरपीएन आज ही भाजपा की सदस्यता लेंगे। भाजपा उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ पडरौना से उतारने जा रही है।ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य टेंशन में आ गये हैं और वे अपनी सीट बदलने की सोच रहे हैं।

कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों में रखा था नाम

दिलचस्प बात यह कि अभी कल ही कांग्रेस ने यूपी में स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है उसमें आरपीएन सिंह का भी नाम है। आरपीएन सिंह कुशीनगर के पडरौना के रहने वाले हैं। वह 1996 से 2009 तक पडरौना से कांग्रेस के विधायक रहे और 2009 में पडरौना लोकसभा सीट से वे सांसद चुने गए। वह यूपीए-2 सरकार में सड़क परिवहन, पेट्रोलियम और गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।

swatva

राहुल की टीम में सेंध, सिंधिया का गेम

आरपीएन राहुल गांधी की टीम का अहम चेहरा रहे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट और आरपीएन सिंह को कभी राहुल के सबसे करीब बताया जाता था। इनमें से सिंधिया और जितिन प्रसाद पहले ही भाजपाई हो चुके हैं। आरपीएन सिंह के मौजूदा पाला बदल में सिंधिया का अहम रोल माना जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here