Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट मुंगेर

तेलंगाना और Bihar में गईं दो जानें, फायरिंग और आगजनी से सुलग उठा देश…35 ट्रेनें रद्द

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की सेना भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम के विरोध की आग में पूरा देश सुलग उठा है। बिहार में आज शुक्रवार को भी कई ट्रेनें आग के हवाले कर दी गईं वहीं लखीसराय में फूंक डाली गई विक्रमशिला एक्‍सप्रेस में बेहोश हो गए एक अज्ञात रेल यात्री की अस्‍पताल में मौत हो गई। दूसरी तरफ अग्निवीरों का हिंसक विरोध यूपी, हरियाणा, एमपी, दिल्ली, जम्मू समेत तेलंगाना और साउथ तक पहुंच गया। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। फायरिंग में एक छात्र की मौत और 15 अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

थाना, बस और कई रेलगाड़ियां-स्टेशन स्वाहा

जानकारी के अनुसार सिकंदराबाद में छात्रों ने एक ट्रेन में आग लगा दी और तोड़फोड़ की। पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। वहां पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक की मौत हो और 15 अन्य घायल हो गए। हैदराबाद में भी प्रदर्शनकारियों ने चार-पांच ट्रेन इंजन और कुछ रेल कोच में आग लगा दी। इधर खबर है कि बिहार, बंगाल और यूपी से होते हुए दिल्ली/एनसीआर और जम्मू पठानकोट तक हिंसक आंदोलन शुरू हो गया है। यूपी के जेवर में युवाओं ने एक थाने पर हमला किया और उसे फूंक दिया। यमुना एक्प्रेसवे पर भी कई बसों को जला दिया गया है।

200 ट्रेनें बाधित, 35 कैसिल, रेलमंत्री की अपील

रेलवे ने आज शुक्रवार को जानकारी दी कि देशभर में आज करीब 200 रेलगाड़ियां हिंसक प्रदर्शन के चलते ​बाधित हुईं हैं और विभिन्न रूटों पर चलने वाली लगभग 35 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है।